बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : पियरिया-गड़वार मार्ग पर कस्बा के कांही वीर बाबा डेरा के समीप गुरुवार की देर शाम को रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग लग गई।
आग लग जाने के कारण झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं झोपड़ी के बाहर बंधी सुअर भी आग की वजह से काफी झुलस गई कांही वीर बाबा डेरा के समीप सोनू कुमार पुत्र स्व.शिवनाथ राम की रिहायशी झोपड़ी है। गुरुवार की शाम को परिवार के लोग बाजार गए थे वहीं सोनू बाहर बैठे थे। अचानक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने झोपड़ी को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया। झोपड़ी के जल जाने से सोनू के परिवारीजनों के समक्ष रहने का संकट हो गया है।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking