

-सड़क दुर्घटना
-आक्रोशित ग्रामीणों ने परजनों संग किया चक्काजाम, पुलिस ने कराया आवागमन बहाल
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर में मंगलवार को सड़क पार कर रही आठ वर्षीय बालिका को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। उधर बालिका की मौत से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने फेफना-रसड़ा मार्ग को घंटों जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को समाप्त हुआ। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर में सुरेंद्र बांसफोर सड़क किनारे अपने परिवार के साथ रहता है। वह सुपेली, दउरी आदि बनाकर अपने परिवार की जीविका चलाने का कार्य करता है। मंगलवार को उसकी 8 वर्षीय पुत्री रूबी जब सड़क पार कर रही थी कि तभी रसड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उससे घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत से लोग आक्रोशित हो गए तथा उसके परिजनों के साथ शव को रसड़ा-फेफना मार्ग पर रख चक्का जाम कर दिया। जिससे वहां वाहनों की कतारें लग गई। इस दौरान पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहनों को पियरिया मोड़ से गड़वार की ओर मोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे एसएचओ दुर्गेश्वर मिश्रा के काफी मान मनौव्वल के बाद जाम समाप्त हो सका। सड़क पर आवागमन लगभग डेढ़ घंटे बाधित रहा।



9768 74 1972 for Website Design