-चलेगा अभियान (एसपी का प्लान)
-पुलिस अधीक्षक को हुआ यह दर्द महसूस, खुद हाथ में लेंगे कमान
-शहर में ई-रिक्शा वालों पर होगी नजर टेड़ी, दुकानदारों पर भी नजर
बलिया : शहर के अतिक्रमण के चलते मुसीबत झेल रही जनता का दर्द सप्ताह भर पहले जिले में आए पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर को महसूस हो गया है। वह स्वयं प्रकरण को लेकर बहुत गंभीर हैं। जल्दी ही वह अतिक्रमण के खिलाफ डंका बजाने की तैयारी में हैं। खुद जमीन पर उतरेंगे ताकि लोगों को राहत मिले।कार्ययोजना भी लगभग तैयार हो गई है।
एसपी ने बताया कि पहला फोकस ई-रिक्शा पर होगा। यह शहर में बहुत हैं, इनका कोई सटीक आंकड़ा भी नहीं है। ये पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं। जहां जी में आया, वहीं बेतरतीब खड़ी कर जनता को मुसीबत पैदा कर रहे हैं। इनके लिये विशेष पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि स्टैंड पर ये रिक्शा खड़ी करेंगे तो जाम का सबब नहीं बनेंगे। उसका सर्वे कराया जा रहा है। इसके अलावा दुकानदारों से बात चल रही है। जो दुकानदार नजदीक से आते हैं, उन्हें दुकान पैदल आने के लिये कहा जाएगा। अगर वे दूर से आते हैं तो उनके लिये पार्किंग की जगह चिह्नित की जाएगी। नगर पालिका को इसके लिये सहयोग करना पड़ेगा। अतिक्रमण पर निगाह रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा माल वाहनों के लिये शहर में प्रवेश का समय निर्धारित किया जाएगा। ट्रैफिक विभाग को अपनी कार्यप्रणाली बदलनी पड़ेगी। इसमें लापरवाही बरतने वाले चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जद में आएंगे। नगर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी यातायात अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे।