-सड़क हादसा
-गंभीर दोनों पिता-पुत्र बिहार प्रांत के सिवान जिले के निवासी
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया-नगरा मार्ग स्थित अवायां गांव से सटे सैय्यद बाबा स्थान के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टैम्पो में टक्कर मार दिया जिससे टैम्पो चालक की मौत हो गई। टैम्पो में सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
चौकिया मोड़ से सवारी भरकर टैम्पो नगरा जा रहा था। सैय्यद बाबा स्थान के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टैम्पो में सामने से टक्कर मार दी। इससे टैम्पो के परखचे उड़ गए और चालक रामइकबाल (37) पुत्र परीखा राम (निवासी नौरंगिया थाना नगरा) की मौत हो गई। वहीं टैम्पो सवार बिहार के सिवान जिले के सिसवान निवासी नीरज प्रसाद (40) व उनका पुत्र आयुष (10) गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो लेकर भागने में चालक सफल रहा।