


-सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्ष
-दोनों कुलपति ने किए हस्ताक्षर, बनी रणनीति भी
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर, पूसा, बिहार के मध्य बुधवार दिनांक 11 जुलाई को सहमति पत्र ( एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। जननायक विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० कल्पलता पांडेय और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किया।

दोनों के बीच हस्ताक्षरित इस सहमति पत्र में दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य प्राध्यापकों और छात्रों के आदान- प्रदान के द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि लाने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जननायक विश्वविद्यालय एक नोडल अधिकारी नामित करे हमारे कुलसचिव और निदेशक, शिक्षा के साथ मिलकर सुरहा ताल के संरक्षण एवं इस पर आधारित रोजगार की संभावनाओं पर योजनाबद्ध कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय मिलकर संयुक्त वृहद परियोजना तैयार करेंगे और इसमें आस- पास के ग्रामीणों को भी साथ लेकर कार्य किया जायेगा जिससे इस क्षेत्र का सतत विकास हो सके।



9768 74 1972 for Website Design