Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

अमरनाथ पीजी कॉलेज में तीन नकलची पकड़े गए

-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परीक्षा


-शनिवार सुबह की पाली में उड़ाकादल के सदस्यों को मिली सफलता, कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की ओर से संचालित परीक्षा में शनिवार को तीन परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। सुबह की पाली में उड़ाका दल द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज, दुबे छपरा में दो छात्राएं और एक छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए, जिनकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दी गयी।
उड़ाका दल के संयोजक डॉ अरविंद नेत्र पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है। इसलिए आगे भी उड़ाका दल सक्रियता के साथ अपना कार्य करता रहेगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking