बलिया : उभांव पुलिस ने एक पिस्टल 9 एमएम व एक जिन्दा कारतूस, 03 तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ही तमंचा बनाने की फैक्ट्री मय उपकरण के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इनके पास से बरामद मोटस साईकिल होण्डालीवो विना नम्बर प्लेट को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्रों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उभांव प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को संजय साहनी पुत्र मँहगू लाल साहनी (निवासी मिश्रौली मोलनापुर, थाना मधुबन, मऊ) को गिरफ्तार कर लिया। फिर उसकी सूचना पर गाँव खन्दवा के पूरब तरफ नहर के किनारे मय थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज ने दबिश देकर मिथिलश उर्फ लालू यादव व गोबिन्द यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व बनाने का सामान बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध उभांव पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/7/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह थाना उभांव मय फोर्स, थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज मय फोर्स, उप निरीक्षक अशोक कुमार थाना उभांव, कां. भानू पाण्डेय, सुनील निषाद व पंकज सिंह शामिल रहे।