


बलिया : सुखपुरा में बने अस्थायी जेल से बुधवार की रात शौचालय का खिड़की तोड़कर शातिर अपराधी फरार हो गया है। गुरुवार की देर शाम उप जेलर केके सरोज के तहरीर पर सुखपुरा थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें की बुधवार की देर रात मौका देखकर शौचालय की खिड़की तोड़ कर सुरज गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी हकीम पुर ,थाना इटाड़ी जनपद बक्सर (बिहार) भाग गया। उक्त कैदी को नरही पुलिस ने अवैध तंमचे के साथ दस अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
