Advertisement


7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

आजमगढ़ मंडल में 53 पुलिस निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण

-तैयारी विधानसभा चुनाव की
-जिलों में तीन वर्ष की तैनाती अवधि पूरा कर लिए थे सभी निरीक्षक
-बलिया से 22, मऊ से 11 और आजमगढ़ से 20 का हुआ गैर जिला ट्रांसफर

बलिया : आजमगढ़ मंडल के जिलों में तैनाती अवधि की सीमा पार चुके 53 पुलिस इंस्पेक्टर का स्थानांतरण गैर जनपद किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारी कर रही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जारी स्थानंतरण सूची में मंडल के तीनों जिलों में सर्वाधिक बलिया से 22 पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) आजमगढ़ से 20 और मऊ से 11 को गैर जनपद स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा सूची में बलिया से स्थानांतरित 22 इंस्पेक्टर गणों में से 15 को बगल के जिले मऊ में तैनाती मिली है वहीं सात को आजमगढ़ जिला आवंटित हुआ है। इसी प्रकार आजमगढ़ से स्थानांतरित 20 इंस्पेक्टर गणों मे से बलिया को 14 तथा मऊ को छह मिले हैं। मऊ जनपद से स्थानांतरित 11 इंस्पेक्टरों में से बलिया को छह और आजमगढ़ को पांच इंस्पेक्टर नए मिले हैं
बलिया से स्थानांतरित पुलिस इंस्पेक्टर गणों की बात करें तो यहां कई थाने खाली हुए हैं । कई इंस्पेक्टर गणों के जाने से लोगों और पुलिस कर्मियों में खुशी है तो कई
के जाने से लोग उदास भी हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

बलिया से स्थानांतरित पुलिस इंस्पेक्टर


अनिल चंद तिवारी, शत्रुंजय सिंह, राजकुमार सिंह, पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र यादव, समर बहादुर, शशिमौलि पांडेय, सियाराम यादव, सौरभ राय, अशोक चंद दूबे, सुनील सिंह, राजेश सिंह, हरीराम मौर्य, शैलेश सिंह, नागेश उपाध्याय, योगेंद्र बहादुर सिंह, शमीम सिद्दीकी, योगेश यादव, यादवेंद्र पांडेय, सुभाष यादव, द्वारिका पांडेय और राकेश सिंह।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking