बलिया : नरही थाना क्षेत्र के सोहांव मिशन के पास मंगलवार को डीसीएम-बाइक आपस में भिड़ गए. इस दुर्घटना में दो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।

भरौली के तरफ से डीसीएम और बाइक दोनों तेज गति से आ रहे थे। बाइक पर तीन लोग सवार थे। दोनों वाहन सोहांव मिशन के पास आपस में भिड़ गए। इस घटना में बाइक पर बैठे रामानंद राम (60) और सुदामी देवी (55) के साथ तारकेश्वर (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को सीएचसी नरही भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने सुदामी देवी व रामानंद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रुप से घायल तारकेश्वर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। उधर डीसीएम चालक लक्ष्मणपुर चट्टी पर वाहन छोड़ भागने में सफल हो गया।

9768 74 1972 for Website Design