Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

आरके मिशन स्कूल में मनाया गया यातायात जागरूकता अभियान

बलिया : आरके मिशन स्कूल में रोटरी क्लब के संयोजकत्व में यातायात जागरूकता अभियान मनाया गया। यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विजय तिवारी थे। कार्यक्रम में भूषण वर्मा क्षेत्राधिकारी यातायात, बलिया, विश्वदीप सिंह यातायात प्रभारी, अरुण कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक आदि ने सहभाग किया।

आरके मिशन स्कूल सागरपाली में यातायात जागरूकता अभियान

कक्षा यूकेजी के छात्रों द्वारा बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विजय तिवारी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुहानी पाठक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तत्पश्चात कक्षा द्वादश की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विजय तिवारी ने छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों को विस्तार से समझाया व साथ साथ यातायात चिन्हों के बारे में बताया जिससे दुर्घटना को टाला जा सकता है। भूषण वर्मा क्षेत्राधिकारी यातायात बलिया ने भी अपने संबोधन में यातायात माह के महत्व व उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कुहासा के मौसम में ज्यादा दुर्घटना दृष्टिबाधिता के वजह से होती है अतः इस पर ध्यान देना चाहिए। लाला रत्नेश्वर प्रधानाचार्य आर.के मिशन स्कूल बलिया ने कहा कि यातायात माह, यातायात के प्रति जनचेतना का सशक्त माध्यम है। यह यातायात जागरूकता अभियान रोटरी क्लब के तत्वाधान में किया गया। हर्ष श्रीवास्तव प्रबंधक आरके मिशन स्कूल बलिया ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार प्रस्तुत किया व साथ ही कहा कि रोटरी क्लब इंटरनेशनल ऐसे आयोजन के माध्यम से जन चेतना प्रसार का कार्य करता है। कार्यक्रम का सफल संचालन रिया पांडेय व आयुषी ने किया । कार्यक्रम में सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking