Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राज्य

इस बार यूपी में लगेंगे 30 करोड़ पौधे, बलिया में 37 लाख

-वृक्षारोपण जनांदोलन
-14 लाख पौधे अकेले लगाएगा वन विभाग, बाकी विभाग मिल लगाएंगे 23 लाख पौधे
-ज्यादा आक्सीजन देने वाले पौधे पीपल सहित अन्य पर रहेगा ज्यादा से ज्यादा फोकस
-पौधशाला तैयार कराने में जुटीं डीएफओ श्रद्धा यादव, रोपण के तैयार हो रहे विभिन्न पौधे

बलिया : वर्षाकाल में वन विभाग प्रति वर्ष वन विभाग पौधों का रोपण करता है। परंतु इस वर्ष विशेष अंदाज में करने जा रहा है। वृक्षारोपण जनांदोलन के नाम से इस वर्ष अभियान चलेगा और प्रदेश में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। बलिया जिला भी इसमें 37 लाख पौधों का सहयोग करेगा। इसमें 14 लाख पौधे तो अकेले वन विभाग लगाएगा पर अन्य विभागों से 23 लाख पौधे लगवाएगा। इस वर्ष ज्यादा आक्सीजन देने वाले वृक्ष जैसे पीपल बरगद आदि पर ज्यादा फोकश रहेगा। जिले की महिला डीएफओ श्रद्धा यादव इस जनांदोलन के अभियान में पूरी तनमयता से जुट गई हैं और रोपित करने वाले पौधों की नर्सरी तैयार करा रही हैं। पौधशाला तैयार हो रहे हैं।

वृक्षारोपण जनांदोलन में इस वर्ष जिला स्तरीय विभाग जैसे ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग और विभाग की भी सहभागिता होगी।इसके अतिरिक्त नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि गणों सहित महिला प्रधानों को विशेष फोकश किया जाएगा। किसानों को भी उनकी निजी जमीन में पौधे लगाने के लिए तैयार किया जाएगा। श्रद्धा यादव डीएफओ के मुताबिक वृक्षारोपण जनांदोलन के लिए जिला तैयार है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking