-सिकंदरपुर तहसील के बसरिकापुर गांव के हुई कार्रवाई
रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर।
नवानगर ब्लाक के बसारिकपुर गांव के पास उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के साथ घेराबंदी कर 93 गोवंशों को बरामद किया लेकिन आरोपी तस्कर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा पहुंच गए। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर गो तस्करी व अवैध शराब के धंधे में लिप्त होने का आरोप मढ़ दिया। ग्रामीणों के इस कथन से पुलिस ही कटघरे में खड़ी दिखी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने थाना प्रभारी विपिन सिंह से कड़ी नाराजगी जताते हुए स्थनीय पुलिस को कड़े निर्देश दिया। स्थानीय पुलिस की जांच का भरोसा भी दिलाया।
जानकारी के अनुसार 4 पिकअप में 93 गोवंशों की तस्करी कर ले जाया जा रहा था लेकिन एसडीएम और क्षेत्राधिकारी के प्रयासों की बदौलत ये बरामद हुए।
क्षेत्राधिकारी के मुताबिक जिस जमीन से तस्करी की जा रही थी उसके मालिक सहित आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस और एसडीएम को इसकी सूचना एक समाजसेवी ने दिया था।
9768 74 1972 for Website Design