बलिया: जनपद की सीमा पर स्थित उभांव थाना पुलिस को रविवार के दिन एक सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध असलहा के संग गिरफ्तार किया।

प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने मुखबिरी सूचना के आधार पर पर वरून राजभर पचत्र स्व0 राजेश राजभर निवासी मिरजापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ और धर्मजीत राजभर पुत्र रामसेवक राजभर निवासी मझौवा थाना उभांव जनपद बलिया को तुर्तीपार के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ। दोनों पर उभांव थाने में ही मुकदमा पंजीकृत है।

9768 74 1972 for Website Design