-पुलिस को सफलता
-चौकी प्रभारी सीयर की टीम के हत्थे चढ़ा एक, तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद
बलिया : जिले के उभांव थाना क्षेत्र की सीयर पुलिस चौकी को बड़ी सफलता मिली है। चौकी प्रभारी सीयर (बेल्थरारोड) अतुल कुमार मिश्र की टीम ने 25 ग्राम हेरोइन, तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। पुलिस ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
बिल्थरारोड कस्बा बेल्थरारोड में बीबीपुर नहर पुलिया पर बुधवार की सुबह राकेश चौरसिया उर्फ टाइगर पुत्र दीनदयाल (निवासी बीबीपुर, बेल्थरारोड) को क्षेत्र में भ्रमणशील पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले में 25 ग्राम हेरोइन, एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह उक्त हिरोइन को बलिया व सिकन्दरपुर से लाकर बिक्री करता है, जिसकी आमदनी से अपनी आजीवका चलाता है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सीयर (बेल्थरारोड) अतुल कुमार मिश्र के अलावा कांस्टेबल रामप्रकाश यादव, जनार्दन चौधरी व चन्द्रशेखर शामिल रहे।