बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर सड़क पार करते समय बोलेरो की चपेट में आने सुर्दशन सिंह (78) की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग निकला।
फेफना थाना क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी सुदर्शन सिंह अपने घर से कटरे पर जा रहे थे। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हें वाराणसी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।