रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मनियर इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक एवं एनसीसी ऑफिसर (सेकंड लेफ्टिनेंट) सीताराम सिंह (75 वर्ष) पुत्र जानकी सिंह निवासी उत्तर टोला मनियर जनपद बलिया का निधन गत गुरुवार को मऊ स्थित एक निजी अस्पताल में हो गया।
उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वह मधुर एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। खासतौर से नौजवानों का उनके प्रति काफी झुकाव रहता था । वह नौजवानों की मदद भी करते थे ।उनकी तबीयत गुरुवार को खराब होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां से रेफर होने के बाद उन्हें इलाज हेतु मऊ ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका । उनके निधन का समाचार सुनकर काफी संख्या में लोग उनके घर एवं श्मशान घाट पर पहुंचे।मुखाग्नि उनके पौत्र विशाल कुमार सिंह ने दिया।




9768 74 1972 for Website Design