



बलिया। मिशन शिक्षण संवाद बलिया की कोर कमेटी और टेक्निकल टीम के सदस्यों ने प्रदेश स्तर से 5 सितम्बर को जारी शिक्षक सम्मान पत्र को प्रथम चरण में चिलकहर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय संवरा की सहायक अध्यापिका कुमारी चिंता, हनुमानगंज ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा के अध्यापक राम नारायण यादव एवं चिलकहर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय परासिया के अध्यापक अखिलेश जायसवाल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय संवरा के प्रधानाध्यापक मोहन लाल चौबे की अगुवाई में श्रीमती रीता सिंह, सुनीता, सबिता भारती, आदित्य नारायण सिंह, अनामिका पाण्डेय, शशिशेखर राणा, हृदय नारायण सिंह मिशन के सदस्यों को विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा के समस्त स्टाफ ने मिशन शिक्षण संवाद के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि मिशन शिक्षण संवाद से जुड़कर हमे नए नए नवाचारों के साथ कार्य करने की ऊर्जा प्राप्त होती है। जिला के एडमिन अजीत कुमार सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में शेष साथियों को सम्मान पत्र उनके विद्यालय पर मिशन शिक्षण संवाद की टीम द्वारा प्रदान किया जाएगा।