Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

एसडीएम को हटाने के लिए तेज हो रहा अधिवक्ता आंदोलन

बलिया : कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी सदर जुनैद अहमद आईएएस के स्थानांतरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट व मॉडल तहसील परिसर में धरना और प्रदर्शन किया।
उप जिलाधिकारी बलिया जुनैद अहमद बलिया छोड़ो ,वापस जाओ ,के नारे लगाएं तथा यह मांग किया कि उप जिला अधिकारी बलिया का तत्काल स्थानांतरण किया जाए अन्यथा पूरी न्यायिक व्यवस्था ध्वस्त रहेगी। स्मरण रहे कि उप जिला अधिकारी बलिया द्वारा अधिवक्ताओं व वादकारियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार किए गए, और शासन व सेवा शर्तो के विपरीत एक धर्म विशेष के लोगों के कार्य में रूचि दिखाये जाने से बलिया के अधिवक्ताओं में गहरा क्षोभ व्याप्त है। भ्रष्ट और तानाशाही रवैये वाले एसडीएम सदर जुनैद अहमद के स्थानांतरण के लिए अधिवक्ताओं ने प्रकरण को सांसद,मंत्री व मंडलायुक्त के समक्ष रखा। उन लोगों द्वारा जिलाधिकारी बलिया को तत्काल समस्या व गतिरोध को समाप्त कराने का निर्देश भी दिया परन्तु जिलाधिकारी की हठधर्मिता के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सका। आन्दोलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सैकडों जूनियर अधिवक्ताओं ने भाग लिया और यह संकल्प लिया कि जब तक उप जिलाधिकारी सदर बलिया जुनैद अहमद के स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक यह आन्दोलन चलता रहेगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking