Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राज्य

…और सरकार ने बजाई चुनावी युद्ध की दुंदुभी

-अध्यक्ष जिला पंचायत चुनाव
-15 जून से तीन जुलाई के बीच सूबे में संपन्न होगा यह आवश्यक चुनाव
-राज्यपाल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना

बलिया : पंचायती चुनाव में जिला पंचायत सदस्य चुनने के बाद पब्लिक को भी इंतजार था कि उसके चुने हुए प्रतिनिधि जिला चलाने के लिए किसे चुनते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने पद के लिए मतदान पर सबकी नजर थी। सरकार ने भी इस मतदान की गंभीरता संपन्नता को समाप्त करने के उद्देश्य से इसकी तिथियां निर्धारित कर दी। प्रदेश में यह चुनाव 15 जून से तीन जुलाई के बीच होंगे।

राज्यपाल की अनुमति के बाद शासनके अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सूबे की अधिसूचना जारी करते हुए तिथियों का एलान किया। अध्यक्ष जिला पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गयी है। राजनीतिक दलों ने हालांकि इस चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है पर गुणा गणित में काफी लोग पहले से हैं। राजनीतिक दलों ने प्रदेश के सभी जिलों में अपने उम्मीदवार तो लड़ाए थे पर किसी ने चुनाव चिह्न पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे। देखे सत्ताधारी दल और अन्य कब तक उम्मीदवार घोषित करते हैं। बात बलिया की करें तो यहां अभी तक सिर्फ बसपा नेता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद ही मैदान में हैं, सपा और भाजपा को उम्मीदवार देना शेष हैं। यहां जिला पंचायत सदस्य पद पर 58 माननीय हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking