Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

कलेक्ट्रेट के गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में हुआ जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह

-जिलाधिकारी ने अध्यक्ष आनंद चौधरी को और अध्यक्ष ने सदस्यों को दिलाई शपथ
-बिना भेदभाव सबको एक नजर से देख क्षेत्र में कराएं विकास कार्य : जिलाधिकारी
-जिले के विकास की धारा में और तेजी लाना मेरा उद्देश्य : आनंद चौधरी

बलिया : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में संपन्न हुआ। स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय ने शपथग्रहण समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान जिलाधिकारी अदिती सिंह ने

बिना भेदभाव सबको एक नजर से देख क्षेत्र में विकास कार्य कराने की नसीहत दी वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने कहा कि जिले के विकास की धारा में और तेजी लाना मेरा उद्देश्य होगा। जिला पंचायत आनंद चौधरी को जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शपथ दिलाई।

इसके बाद समस्त सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बहुद्देश्यीय सभागार में दो दिन पहले से ही तैयारी हो रही थी। सोमवार को शपथ दिलाने के लिए जिलाधिकारी अदिति सिंह सभागार पहुंची। उन्होंने सबसे पहले जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद चौधरी को शपथ दिलाई। फिर आनंद चौधरी ने कुल 57 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से आवाह्न किया कि अपने अपने क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव से सबको एक नजर से देखते हुए विकास कार्य करें। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद चौधरी ने कहा कि मेरा सबसे पहला प्रयास यही होगा कि जिला पंचायत के माध्यम से जिले में विकास की धारा में और तेजी लाई जा सके। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने जिला पंचायत के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही साथ अपील भी किया कि हर कोई अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी रमेश कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking