-बीएसए ने रखी आधारशिला
-100 छात्राओं के रहने का होगा इंतजाम, छात्राओं को मिलेगी काफी सुविधाएं
बलिया : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिलकहर में कक्षा 9 से 12 तक की 100 छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण की आधार शिला मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने रखी।
इस दौरान बीएसए ने कहा कि हॉस्टल निर्माण से छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत होने वाले इस निर्माण की आधारशिला कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर मोती चंद्र चौरसिया, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान) आनंद प्रकाश मिश्र, वार्डेन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिलकहर श्रीमती नीलिमा सिंह व अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल तथा विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित थे।