Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राजनीति

कहीं “बैकवर्ड प्रेम” का संदेश तो नहीं भाजपा की गड़वार के नेहरू आईटीआई में बैठक

-मिशन 2022
-नेहरू आईटीआई परिसर में पहली बार हो रही बैठक, पिछड़ी जाति के हैं इस संस्थान के प्रबंधक
-गड़वार में सामान्य जाति और भाजपा कार्यकर्ताओं के भी हैं मीटिंग योग्य कई संस्थान

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में नजदीक जैसे जैसे आता जा रहा है राजनीतिक दलों का प्रेम जातिगत हिसाब से बढ़ता जा रहा है। अयोध्या में सम्मेलन कर बसपा के सतीश मिश्र ने एक मैसेज देने का प्रयास किया वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी के प्रोटोकाल से भी आज एक मैसेज आया।

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक 24 जुलाई को मंत्री की पहली बैठक विकासखंड गड़वार में है। पूर्व पदाधिकारी, वर्तमान पदाधिकारी सहित सेक्टर और बूथ प्रभारियों की बैठक नेहरू आईटीआई परिसर में रखी गई है। यहां बैठक ही बैकवर्ड प्रेम का संदेश दे रही है। नेहरू आईटीआई के प्रबंधक पिछड़ी जाति के हैं। सनद रहे कि इस परिसर से सटे भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का बड़ा परिसर है जहां भी मीटिंग हो सकती थी। इसके अतिरिक्त कई स्थान व लोग हैं जो यह करा सकते थे पर पिछड़ी जाति से प्रेम का संदेश देने के उद्देश्य से ही यह बैठक शायद नेहरू आईटीआई परिसर में आहूत है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking