

बलिया : जनपद के समस्त मदरसों एवं छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीमा पांडेय ने बताया है कि कामिल तृतीय वर्ष एवं फाजिल द्वितीय वर्ष की परीक्षा 30 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को है।
प्रथम पाली प्रातः 08 से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 से शाम 05 बजे तक है। दोनों पालियों की परीक्षा शक्ति स्थल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर नगर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जनपद के 219 छात्र/छात्राओं द्वारा भाग लिया जाएगा।


