बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर बुधवार को समाजवादी पार्टी जिले में किसान स्मृति दीप जलाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय “कान्हजी” ने बताया कि लखीमपुर में सरकारी संरक्षण में मारे गए किसानों के स्मृति में लखीमपुर “किसान स्मृति दिवस”मनाना है और भाजपा सरकार की क्रूरता को बताना है। समाजवादी पार्टी एवं सहयोगी साथीयो से निवेदन किया कि आप जहाँ भी रहे ” किसान स्मृति दीप” जलाये और अन्नदाताओं का मान बढ़ाये। और प्रयास हो कि जलाये जाने वाले दीपो की संख्या लखीमपुर में मारे गए किसानों की संख्या के बराबर हो।