Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत’ मचा हाहाकार

रविशंकर पांडेय
बाँसडीह (बलिया) : स्थानीय कस्बा स्थित वार्ड नंबर एक में शनिवार की अलसुबह संतुलन बिगड़ने से कुँए पर बैठे एक 50 वर्षीय अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बांसडीह कस्बा के वार्ड नंबर एक निवासी शारदा वर्मा (उम्र 50 वर्ष) शनिवार के दिन कुएं के पास बैठे थे। इसी दौरान असंतुलित होकर कुएं में गिर गए कुएं में गिरने की आवाज लोगों ने सुनी और तुरंत मौके पर पहुंच गए तब तक शरदा वर्मा नीचे पूरी तरह से डूब गए थे। ज्यादा देर तक पानी में डूबे रहने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी । वहीं लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना के बाद मौके पर कोतवाल श्रीधर पाण्डेय सहित पुलिस बल पहुंच गई। वहीं पुलिस ने लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं मौत की सूचना से पूरे गांव व परिजनों में कोहराम मच गया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking
Advertisement

7489697916 for Ad Booking