


-कायम है जलवा
-कक्षा नौ और 10 के छात्र भी पाएंगे एनसीसी में अब दाखिला
नरहीं। कृष्णा शिक्षा निकेतन नरहीं को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। गुरुवार को एनसीसी ए सर्टिफिकेट की मान्यता प्राप्त हुई है। जिसके तहत कक्षा 9 और 10 में पठन-पाठन करने वाले ऐसे छात्र जो देश सेवा के साथ साथ सामाजिक सरोकारों में अपना प्रतिभाग स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। कृष्णा शिक्षा निकेतन को वन जे, डी, ट्रूप (100जे, डी,/जे डब्ल्यू) कैडेट्स वैकेंसी आवंटित हुई है जो अपने आप में किसी में ऐतिहासिक गौरवमई उपलब्धि के रूप में अमिट हस्ताक्षर है क्योंकि इसके पूर्व वी सर्टिफिकेट हेतु सीनियर डिवीजन की स्थापना पिछले वर्ष 2020 में इस विद्यालय को प्राप्त हुई थी जिसके तहत कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर गड़हांचल क्षेत्र में स्थापित कृष्णा शिक्षा निकेतन के अथक प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों के सूदूर इलाकों में छुटी हुई प्रतिभा को एक माकूल प्लेटफॉर्म देकर गड़हांचल के छात्रों का अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ सत्य अनुशासन और एकता को प्रतिबिंबित करते हुए छात्रों के अंदर देश प्रेम की भावना को जागृत करना एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्रों को सेना से लेकर अन्य सरकारी उपक्रमों एवं तकनीकी प्रशिक्षण अध्यापन में भारी वेटेज प्राप्त होता है। 90 बटालियन यूपी एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल पुनीत अरोड़ा एवं विद्यालय के प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।


9768 74 1972 for Website Design