Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

कोचिंग से वापस लौटते समय बालिका रास्ते से गायब

-बालिका के पिता ने दिया गुमशुदगी की तहरीर


रविशंकर पांडेय
बांसडीह ( बलिया) : मनियर थाना क्षेत्र की एक बालिका मनियर थाने के पास एक कोचिंग सेंटर में मंगलवार के दिन सुबह 7:00 बजे पढ़ने गई थी। बालिका कक्षा दसवीं की छात्रा है ।कोचिंग से वापस लौटते समय उसकी सहेलियों ने मनियर थाने के पास शिव मंदिर तक उसे देखा । उसके बाद से बालिका का कहीं अता पता नहीं चल पाया।
सनद रहे बालिका अपने माता-पिता की दो संतानों में इकलौती बेटी थी एवं एक उसका छोटा भाई है। इस घटना के बाद बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।। बालिका के पिता ने तहरीर में दर्शाया है कि आशंका है कि किसी ने बहला-फुसलाकर बालिका को लेकर चला गया है। उसने अपने स्तर से सारे रिश्तेदारों एवं उसकी सहेलियों से पता कर लिया है लेकिन बालिका का कहीं पता नहीं चल रहा है। बालिका के पिता की तरफ से मनियर थाने में तहरीर दे दी गई है।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह का कहना है कि एफआईआर लिखा जा रहा है एवं बालिका की खोजबीन करने का प्रयास चल रहा है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking