Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति राज्य

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल समेत समेत कई पर मामला

-नारी उत्पीड़न का मामला
-चार दर्जन लोग और शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्र और दो दर्जन पुलिस कर्मी पर भी

बलिया: नारी सुरक्षा और नारी उत्थान की बात जोर जोर कहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल पर कोर्ट के आदेश पर नारी उत्पीड़न का मामला दर्ज हो गया। मंत्री के साथ चार दर्जन लोगों और शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्र और दो दर्जन पुलिस कर्मियों पर भी मामला दर्ज हुआ है।

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बलिया के गोपाल बिहार स्थित आवास पर महिलाओं के साथ हुई मारपीट व गाली-गलौज व बदसलूकी का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। मंत्री के दबाव में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी । पुलिस से न्याय न मिलने से निराश महिलाओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दाखिल किया था। जिसपर सुनवाई करते मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रसाद ने राज्यमंत्री समेत 40-50 लोगों के खिलाफ सोमवार को परिवाद स्वीकार करते हुए प्रकीर्ण वाद दर्ज करने का आदेश पारित किया है। दिलचस्प यह है कि इस प्रकरण में शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा सहित दो दर्जन पुलिसकर्मी भी आरोपी बनाए गए हैं। नगर के बनकटा मोहल्ले के रहने वाली रानी देवी पत्नी लल्लन शाह ने बीते दिनों मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां परिवाद दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की थी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking