Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिए 18 खाद्य नमूने

-रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत मिलावटखोरी रोकने को चल रही छापेमारी

बलिया : आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 18 नमूने लिए गए, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।


टीम ने गड़वार बाजार में छापेमारी कर 2 सरसो तेल, एक बेसन व एक हल्दी पाउडर का नमूना लिया। इसके बाद फेफना स्थित एक किराना स्टोर पर पहुंचकर संदेह के आधार पर उस स्टोर से एक नमकीन व एक अरहर दाल का नमूना लिया। वहां उपलब्ध 9 बोरी अरहर दाल को नियम के उल्लंघन के आधार पर जब्त किया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 24 हजार थी। इसके पहले छापेमार दल ने तीखमपुर चट्टी पर छापेमारी कर दो मिठाई की दुकान से खोये-छेने से निर्मित 2-2 मिठाई के संदिग्ध नमूने लिए। तीखमपुर मण्डी के पास एक मिष्ठान भंडार से एक खोया, एक बेसन की पापड़ी तथा एक गुलाब जामुन का नमूना लिया। माधोपुर केसरवानी टोला स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान से एक छेना का रसगुल्ला व 01 पेड़ा का नमूना लिया। यहां व्याप्त गंदगी पर जाँच दल ने सुधार के लिए नोटिस भी दिया। कुँवर सिंह चौराहा स्थित एक मिष्ठान भंडार से विभिन्न प्रकार के 03 मिठाई के नमूने लिए। अभीहित अधिकारी महेन्द्र ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगे भी छापेमारी जारी रहेगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, चन्द्र प्रकाश यादव व प्रेम कुमार यादव तथा खाद्य सहायक दया शंकर थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking