-बोले सपा के जिला प्रवक्ता
-सरकार कितना आत्ममुग्ध और अहंकारी है बताता मीडिया से दूरी
बलिया : सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय ‘कान्हजी’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर निशाना साधा है। एक बयान जारी कर कहा कि बलिया के लोगों को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है। मुख्यमंत्री का बाढ़ निरीक्षण दौरा था। लोग उम्मीद में थे कि बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहे बलिया में सूबे के मुख्यमंत्री आएंगे तो इस आपदा से निजात के लिए जिले को कोई बड़ी सौगात देंगे। साथ ही पीड़ित आम लोगों से रूबरू होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कहा हर बार की तरह ही मुख्यमंत्री का आगमन हुआ और मीडिया को संबोधित किये उसमें भी सिर्फ सुनना था कोई को मीडिया कर्मी सवाल नहीं कर सका। मीडिया से दूरी यह दर्शाता है कि यह सरकार कितना आत्ममुग्ध और अहंकारी है। सिर्फ भाजपा सरकार में ही ऐसा देखा जा रहा है कि आपदा के समय प्रदेश का मुखिया आता हो और एक चवन्नी के राहत पैकेज की घोषणा न होती हो। ऐसे आने से तो बेहतर है न आना। कान्हजी ने कहा कि हमारी सरकार के समय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आते थे तो जिले को बड़ी-बड़ी सौगातें मिलती थीं।