Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

खड़ी ट्रक में सफारी की तेज टक्कर, दो की मौत पांच घायल

-फेफना थाना क्षेत्र के पियरिया लाइन होटल पर हुआ हादसा
-प्रसव के बाद परिजनों को घर छोड़ने जा रही थी सफारी

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के पियरिया के समीप स्थित ढाबे पर खड़ी ट्रक में सफारी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें सवार सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। इस सड़क हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी। जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में करने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।

मऊ से प्रसव के उपरांत नवजात बच्ची संग परिजनों को वापस घर पहुंचने के लिए सफारी वाहन उन्हें लेकर आ रहा था। 10 किमी पहले मौत अपना जाल बिछाकर इंतजार ही कर रही थी। इन लोगों की सफारी गाड़ी जैसे ही फेफना थाना क्षेत्र के पियारिया लाइन होटल के पास पहुंची चालक को झपकी आयी और सफारी खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और इसमे सवार सभी सात व्यक्ति (नवजात बच्ची भी) घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आये और सभी को गाड़ी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से बलिया जिला अस्पताल भेजवाये। जिला अस्पताल पहुंचने पर एक महिला व एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से, घायल मयंक पांडेय पुत्र चंद्रभूषण पांडेय भीटी मऊ को वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। इस भीषण सड़क हादसे में सविता देवी पत्नी रामदास कामपुर थाना फेफना बलिया, जो नवजात की दादी है की और डब्बू उर्फ सौरभ गौतम पुत्र राजेश भदेसरा मऊ की मौत हो गयी है। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शशिकांत पुत्र रामदास कामपुर थाना फेफना बलिया (नवजात बच्ची के पिता), अर्चना पत्नी शशिकांत (नवजात बच्ची की मां), दुर्गेश राय पुत्र सुमित राय भीटी मऊ, मयंक पांडेय व नवजात बच्ची को हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking