

-दुखद घटना
-नरही थाना क्षेत्र में मिल्की गांव के सामने छाड़न में डुबा था युवक
बलिया: नरहीं थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के सामने गंगा के छाड़न में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोट मंझरियां गांव निवासी सुनील मिश्रा (38) पुत्र गंगासागर रविवार की सुबह गाय चराने के लिए दियारे में जा रहा था, तभी गंगा के छाड़न में डूब गया। देर शाम तक उसकी तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार की सुबह तलाश शुरू की तो युवक का शव मिला। इस हादसे से युवक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

9768 74 1972 for Website Design