रविशंकर पांडेय
बांसडीह : स्थानीय नगर के समीप गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो श्रीराम पुत्र जलेश्वर निवासी पांडेय के पोखरा वार्ड नम्बर 11 को देखकर चकित रह गए।
कोतवाली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रविन्द्र राय सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गड्ढे में डूबने से मौत हुई है। शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का हुआ भव्य सम्मान
-मतदाता सम्मान समारोह -पूर्व मंत्री नारद राय और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह की रही मौजूदगी -जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव ने किया सभी मतदाताओं को सम्मानित शशिकांत ओझा बलिया : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता सम्मान समारोह के क्रम में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर […]
शशिप्रकाश राय होंगे राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य
-जारी हुआ आदेश-राजकीय इंटर कॉलेज मऊ में थे तैनात, प्रदेश सरकार ने 80 का किया तबादला बलिया : जिले के प्रतिष्ठित राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के प्रधानाचार्य शशिप्रकाश राय होंगे। मऊ से उनका स्थानांतरण हुआ है। शासन ने 80 प्रधानाचार्यों का स्थानांतरण किया है।शासन ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण हुआ। मऊ जनपद […]
समाजसेवी राजेश सिंह दयाल का एक और दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का तोहफा
-मिशन आम जनता की सेवा -चंदन हास्पीटल लखनऊ के चिकित्सकों से इलाज व जांच कराने को उमड़ा मरीजों का हुजूम शशिकांत ओझा बलिया : देवरिया के पिंडी में समाजसेवी राजेश सिंह के दयाल फाउंडेशन द्वारा परमहंस बबुआ जी इण्टर कॉलेज में लगाये गए दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अंतिम दिन इलाज व जांच कराने […]