

रविशंकर पांडेय
बांसडीह : स्थानीय नगर के समीप गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो श्रीराम पुत्र जलेश्वर निवासी पांडेय के पोखरा वार्ड नम्बर 11 को देखकर चकित रह गए।
कोतवाली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रविन्द्र राय सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गड्ढे में डूबने से मौत हुई है। शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




