-बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र का मामला
रविशंकर पांडेय
बांसडीह : सहतवार थाना क्षेत्र के हल्दी सहतवार मार्ग पर स्थित कुंवर कान्वेंट स्कूल के सामने स्थित गड्ढे में एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी पहचान नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर पांच निवासी सामू राजभर पुत्र भोला राजभर के रूप में हुई है। सुचना मिलते ही सहतवार पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 5 निवासी सामू 27 जून के रात्रि से घर से गायब था। घर वाले उसको चारों तरफ खोज रहे थे लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा था। वह अक्सर शौच करने के लिए चैन राम बाबा के बगल में स्थित गढ्ढे की तरफ जाता था। गुरुवार को 9 बजे के करीब उधर कोई शौच करने गया हुआ था कि गढ्ढे से तेज दुर्गंध आ रही थी। इसी बीच हो हल्ला शुरू हो गया। देखते देखते भीड़ इकट्ठी हुई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाया और शिनाख्त शुरू हुई। मृतक की शिनाख्त नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नं 5 निवासी सामू राजभर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। लोगों का कहना है कि सामू की मिर्गी की बिमारी थी।
9768 74 1972 for Website Design