


-पदभार ग्रहण
-कोतवाल श्रीधर पांडेय ने की लोगों से क्षेत्र में शांति कायम रखने की अपील
रविशंकर पांडेय
बाँसडीह (बलिया) : पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने गैर जनपद से आये इंस्पेक्टरों को जिले के कोतवाली सहित थानों की कमान सौंपी है। जिसमें बांसडीह कोतवाली का नाम भी शामिल है। प्रभारी रहे सुनील कुमार सिंह का गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर यहां का चार्ज श्रीधर पांडेय को मिला है।
नवागत कोतवाल श्रीधर पांडेय ने आकर बाँसडीह कोतवाली का चार्ज ग्रहण कर क्षेत्र के लोगों से शांति कायम रखने की अपील किया। इतना ही नही नवागत कोतवाल ने तल्ख तेवर में कहा कि गलत कार्यो में कोई भी अगर लिप्त होगा तो कतई बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। गलत का परिणाम गलत ही होगा। पुलिस अपने कार्यों में कोई कोताही नही बरतेगी। उम्मीद है इलाके के लोग भी पुलिस का सहयोग करेंगे। यदि कोई गलत तरीका से शराब का काम कर रहा है। या किसी प्रकार का गलत मामला जानकारी हो तो सीधा कोतवाली पुलिस को संज्ञान में दिया जाय। निश्चित ही हरसम्भव प्रयास होगा कि क्षेत्र के लोगों को कोई दिक्कत न हो सके। हर हाल में शांति कायम रखना है।
9768 74 1972 for Website Design