
बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा में अपाची बाइक से आए ठग महिलाओं को प्रलोभन देकर लाखों के सोने की आभूषण लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार बकवा निवासी प्रमोद कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह के घर अपाची सवार दो युवक पहुंच गए। बीम बार कम्पनी के कर्मचारी बताकर महिलाओं से आभूषण सफाई करने का प्रलोभन दिया। जिसके झांसे में आकर घर की महिलाएं आभूषण को साफ करने के लिए युवकों को दिया और युवक आभूषण की सफाई करने लगे। वहीं महिलाओं ने तीन मंगलसूत्र , एक चैन, तीन झुमका, एक कान की बाली, पांच अंगूठी को साफ करने के लिए दे दिया। गहने साफ करते वक्त एक टिफिन बॉक्स निकाल कर उसमें पानी डाल कर कहा कि इसको गैस को गर्म कर दीजिए इसमें सारे गहने है। आधे घंटे बाद जब ठंडा हो जाए तो सारे गहने निकाल लीजिएगा। जब महिलाओं ने टिपिन बाक्स गर्म करने के बाद आधे घंटे बाद जब टिपिन खोला तो पानी और साबुन देखकर उनके होश उड़ गए। वे चिल्लाने लगी और इसकी सूचना परिजनों दी। इसकी जानकारी होते ही अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह तत्काल घर पहुंचे। इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घटना के सम्बंध में लोगों से जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

9768 74 1972 for Website Design