रविशंकर पांडेय
बांसडीह
बाँसडीह कोतवाली पुलिस द्वारा बुधवार के दिन सैदपुर चट्टी से गुमशुदा दो सगी बहने बबीता व ज्योति को बरामद किया गुमशुदा हुई दोनों सगी बहनों की गुमशुदगी का रिपोर्ट परिजनों द्वारा बांसडीह कोतवाली में दर्ज कराई थी तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए गुमशुदा बहनों की तलाश में जुटी हुई थी। वही दोनों बहनों को सकुशल बरामदगी होन से परिजनों में काफी खुशी का माहौल है।
परिवार से डॉट मिलने की वजह एवं परिवार के लोगो से छुब्ध होकर ही 1 फरवरी को घर से भगी थी और 4 फरवरी को बाँसडीह कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि उसी समय से पुलिस लड़कियों को खोज रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर सैदपुर चट्टी से बरामद हुई
9768 74 1972 for Website Design