


-थाने की कार्यप्रणाली पर जताया संतोष
बृजेश कुमार दूबे
गड़वार(बलिया) : नवागत पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बुधवार को स्थानीय थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय,मालखाना,कम्प्यूटर कक्ष,मीटिंग हॉल, बंदी गृह,बैरक का बारीकी से अवलोकन कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त किये और थाने में समस्या लेकर आने वाली पीड़ित महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्या के निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह इस थाने की कार्यप्रणाली से काफी संतुष्ट हैं।

9768 74 1972 for Website Design