-धार्मिक दृष्टिगत बेहतरीन
-सात को मठ परिसर में होगी बैठक , सहभाग करें सभी भक्त
-स्वामी शिवानंद गिरि सभी निर्णय में चाहते सबका सहभाग
बलिया : गड़वार से नगरा जाने वाले मार्ग पर स्थित इसारी सलेमपुर गांव में स्थित चंद्रेश्वर महादेव मठ (चड़िहार मठ) का विवाद न्यायालय द्वारा समाप्त कर दिया गया है। निर्णय स्वामी शिवानंद गिरि के पक्ष मेंहै। न्यायालय के निर्णय के पश्चात स्वामी शिवानंद गिरि ने सा अक्टूबर गुरुवार को मठ परिसर में एक बैठक आहूत की है। बैठक में मठ के पूजा-पाठ और संचालन संबंधित नीतियों पर विचार विमर्श किया जाएगा। स्वामी जी ने चंद्रेश्वर महादेव मठ के सभी भक्तों से बैठक में सहभाग करने का निवेदन किया है।