बलिया । गाजीपुरजिले के खानपुर थाना क्षेत्र के इसमडारे गांव के निकट रविवार को ट्रेन से गिरकर एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका कुमारी सपना बलिया जनपद निवासी जवाहर प्रसाद गुप्ता की बेटी थी।
जौनपुर-औड़िहार रेल खंड पर रविवार की सुबह इसमराड़े गांव के पास रेलवे लाइन पर एक युवती मृत पड़ी मिली। ग्रामीण उसे दिल्ली से मऊ जाने वाली ट्रेन के गुजरने के बाद औंधे मुहं गिरे हुए देखे। युवती का सर फट जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल इलाकाई पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि युवती के पास से मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान की गई है। उसका नाम सपना गुप्ता निवासी सिसोटार (दियारा) जिला बलिया है। मृत युवती के स्वजनों से संपर्क कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



9768 74 1972 for Website Design