बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र सिंघई चट्टी के समीप शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे चक्कूबाजी में एक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेंद्र कुमार चौहान (35) पुत्र रामकृत चौहान,महाराजपुर को सिंघई चट्टी पर शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे कुछ लोग मिलकर मार रहे थे तभी रसड़ा से दशहरा का मेला देखकर महाराजपुर घर लौट रहे बाइक सवार मयंक चौहान (25) पुत्र रामजीत चौहान महाराजपुर (थाना रसड़ा) व सुनील (20) पुत्र जोगिन्दर (थाना रसड़ा) सिंघई चट्टी पर पहले से हो रहे मारपीट को देख रुके और बीच बचाव करने लगे। बीच बचाव में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं । मारपीट व बीच बचाव में तीनों घायल हो गए।
घायलों को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद देवेंद्र को रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे लेकिन देवेंद्र रास्ते में ही सैदपुर के पास शनिवार की भोर में ही दम तोड दिया। किन कारणों से चाकू बाजी हुआ इसका अबतक पता नहीं चल पाया। रसड़ा पुलिस ने तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही तेज कर दी है।