
-जीवनलीला समाप्त किया
-पत्नी ने दी तहरीर कहा अपने पिताजी से आजीज आ किया आत्महत्या
अभय सिंह
रसड़ा (बलिया) : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बनियाबांध में एक युवक ने चाकू से गोदकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर रसड़ा पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है।
रसड़ा कोतवाली अंतर्गत बनिया बांध निवासी नंद किशोर उर्फ छोटू (30) पुत्र बृजभूषण सिंह रविवार की पूर्वांह घर में ही लहुलूहान पड़ा था। उसे तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी खुश्बू ने तहरीर में आत्महत्या बताया है। लिखा है कि उसके ससुर 35 लाख में कही जमीन की बिक्री किये थे, जिसमें से आधा पैसा अपने बड़े पुत्र को दिये थे। वहीं, आधा पैसा की मांग नंदकिशोर उर्फ छोटू कर रहे थे। इसको लेकर पिता-पुत्र में विवाद भी हुआ था। इससे नंदकिशोर उर्फ छोटू काफी टेंशन में थे।
