बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर-नगरा मार्ग पर स्थित कैशपार माइक्रोक्रेडिट के मैनेजर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव रविवार को ऑफिस कम रुम में पंखे से चादर के सहारे लटका मिला। बैंक से जुड़े लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी।
कैशपार माइक्रोक्रेडिट के नगरा शाखा में मैनेजर पद पर तैनात मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना निवासी विजय कुमार (30) का शव उनके कमरे में पंखे के सहारे लटका हुआ मिला। बैंक का ऑफिस व उनका आवास एक ही कमरे था। बिल्डिंग में रहने वाले सह कर्मचारियों ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद उनसे कहे कि आप लोग इधर लेटो, हम अपने कमरे में जा रहे है। उसके बाद वो जाकर अपने कमरे में सो गए। कुछ देर बाद जब किसी काम से एक कर्मचारी ऑफिस में गया तो देखा कि मैनेजर कमरे में पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ है। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई सुजीत सिंह ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी।