


-राज्य कराटे प्रतियोगिता
-चार स्वर्ण पदक के साथ नेशनल प्रतियोगिता के लिए खुला दरवाजा
बलिया : लखनऊ के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ द्वारा मान्य कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के संयोजन आयोजित तीन दिवसीय राज्य कराटे प्रतियोगिता में बलिया जिले की 26 सदस्यीय टीम ने सहभागिता की। टीम कोच सुमित झा व टीम मैनेजर ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण 6 रजत 6 कास्य पदक समेत कुल 16 पदक हासिल किए। विजेता टीम शनिवार को बलिया पहुंची। बलिया पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।
इस प्रतियोगिता में आयुष सिंह, अनुराग कुमार, गरिमा सिंह व युवराज सिंह यादव ने स्वर्ण पदक जीता। एक तरफ जहाँ 16 वर्षीय बालिका वर्ग में – 40 किग्रा.भारवर्ग की ऐश्वर्या गुप्ता तथा -59 किग्रा. भार वर्ग में अनन्या पाण्डेय रजत पदक विजेता बनी। वहीं दूसरी तरफ 15 वर्षीय बालक वर्ग के -70 किग्रा.भार वर्ग में अमीर चन्द तथा 18 वर्षीय बालक वर्ग के +84 किग्रा.भारवर्ग में कृष्णाजी सिंह एवं सीनियर वर्ग के -67 किग्रा. भारवर्ग के सुमित कुमार झा तथा काता में कमलेश को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। आपको बताते चले कि 15 वर्षीय बालिका वर्ग में + 54 किग्रा.भार वर्ग की ज्योत्सना यादव ,15 वर्षीय बालक वर्ग में – 68 किग्रा.भार वर्ग के मणि शंकर सिंह, 17 वर्षीय बालक वर्ग में – 75 किग्रा. भार वर्ग के अमित वर्मा तथा -75 किग्रा. भार वर्ग में राजवीर सिंह एवं अंडर 21 वर्षीय बालक वर्ग में – 50 किग्रा. भार वर्ग के रोहित राजभर तथा – 61किग्रा. भार वर्ग के विष्णुजीत ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया

9768 74 1972 for Website Design