जिलाधिकारी अदिति सिंह ने पिछले समाधान दिवसों में शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। इसमें कई विभाग की शिकायतें लम्बित पड़ी थी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ नगरपालिका बलिया, बीएसए, चकबंद अधिकारी बलिया, विकास खंड गड़वार, सोहांव व हनुमानगंज के बीडीओ को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। समय से स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।


