-महापर्व डाला छठ
-महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत फिर भी दिखा उनमें उल्लास और उत्साह
बलिया : नगर के भृगु आश्रम, रामलीला मैदान, टाउन हॉल, लाटघाट, विजयपुर घाट, महावीर घाट, शनिचरी मंदिर, बेदुंआ, कदम चौराहा व जनपद के तमाम घाटों पर छठ पूजा को लेकर महिलाओं में काफी उल्लास उत्साह और उमंग देखने को मिला।
दिन भर निर्जला व्रत रखने के साथ ही महिलाओं ने अस्ताचल गामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया। कुछ ने सूर्य डूबने के बाद घर तो कुछ ने घाट पर ही रात्रि विश्राम किया। सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूरा होगा।
संतान की प्राप्ति और उसके मंगल के लिए रखा जाने वाला यह व्रत काफी पहले से आस्था के सबाब पर रहा है। सुबह लोगों ने घाट पर जा पूजा के लिए बेदी तैयार किया। शाम को ही फलों से भरा दौरा ले लोग घाटों पर पहुंच कर उपासना शुरू की। सूर्य भगवान जब अस्त होने लगे उन्हें अर्घ्य दिया गया। छठ घाट पर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। बहुतों ने जमकर आतीशबाजी भी किया।