-सपा कार्यालय पर बैठक कर बनी कार्यक्रम की रणनीति
-नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष की अगुवाई में होगा कार्यक्रम
-हुआ निर्णय, 11 बजे सपा कार्यालय पर जुटेंगे सभी जिम्मेदार
बलिया : बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा, टूटी सड़कों को ठीक कराने सहित अन्य जनसमस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास शुक्रवार को नगर समाजवादी पार्टी करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को जिलाधिकारी अदिति सिंह को ज्ञापन सौपेंगे। उक्त निर्णय गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित नगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में लिया गया।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में सभी ने सरकार की एजेंसियों के ध्वस्त होने और पब्लिक को लाभ नहीं मिलने की बात कही। नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष …… यादव ने जिलाधिकारी को पत्रक देने की बात कही और रणनीति भी विस्तार से बताई। बैठक में नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत चतुर्वेदी, अकमल न ईम खां, अनिल राय, साथी राजी गुप्त, राकेश यादव आदि मौजूद रहे. सभी ने विचार भी व्यक्त किया। तय हुआ कि सभी सदस्य 11 बजे सपा कार्यालय पर पहुंचेंगे और वहां से चल जिलाधिकारी को पत्रक देंगे।