-जयंती समारोह का आयोजन
-प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह श्रृंखला के क्रम में आयोजन
बलिया : शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर पर अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह शृंखला के तहत उत्तर प्रदेश के प्रथम सीएम पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
सबसे पहले प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव द्वारा पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी के बारे में विस्तार से बताया गया। फिर बच्चों द्वारा तैल चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। विद्यालय के शिक्षा मित्र अवधेश कुमार द्वारा बच्चों को यह समझाया गया कि पंत जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी उनके विचारों को आत्मसात करें। बच्चों द्वारा भी गीत के माध्यम से याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक अंजली तोमर ने किया। अंत मे प्रदीप कुमार यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। प्राथमिक विद्यालय में लगातार हो रहे आयोजन से बच्चों और उनके अभिभावकों में नई उर्जा दिख रही है। प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव और सहायक अध्यापक अंजली तोमर की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।